बसंत पंचमी का पर्व आज यानी 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा होती है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी को मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल यह माघ माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि पर त्योहार मनाया जाता है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। इस दिन माता सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा और व्रत रखा जाता है। इस दिन को मां को पीला फूल और पीले रंग की मिठाई चढ़ाई जाती है। बसंत पंचमी पर्व पर ज्ञान, संगीत, शिक्षा और बुद्धि प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन कई तरह के शुभ योग बन रहे हैं, बसंत पंचमी के दिन पारिजात, अमल और शशि नाम का राजयोग बना है। इस शुभ दिन पर राशि के अनुसार मां सरस्वती की पूजा करके लाभ अर्जित कर सकते है।
मेष राशि
बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के समय सरस्वती कवच पाठ जरुर करें। ऐसा करने से बुद्धि प्राप्त होगी और एकाग्रता की कमी ठीक होगी।
वृषभ राशि
इस दिन मां सरस्वती को खुश करने के लिए सफेद चंदन और फूल अर्पित करें। ऐसा करने से ज्ञान मिलेगा वह सभी परेशानी दूर होगी ।
मिथुन राशि
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को हरे रंग का पेन (कलम) अर्पित करें और उससे ही अपनी सभी कार्यों को पूरा करें। ये कार्य आपकी लिखने संबंधी समस्याएं को समाप्त करने में मददगार होगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को इस दिन मां सरस्वती को खीर का भोग लगाए। संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वालों को बहुत लाभ होगा।
सिंह राशि
मां सरस्वती का गायत्री मंत्र का जाप करने से विदेश में रहने वाले सभी छात्रों की इच्छाएं पूर्ति होती है।
कन्या राशि
इस दिन आप गरीब बच्चों में पढ़ने-लिखने की सामग्री बांटे जिसमें पेन, पेंसिल किताबें हो। ऐसा करने से पढ़ाई में आ रही सारी समस्याएं दूर होगी।
तुला राशि
तुला राशि वाले लोग इस दिन सफेद कपड़ो को पंडितों को दान करें। ऐसा करने से वाणी संबंधित किसी भी परेशानी से निजात मिल सकता है और आपकी वाणी मधुर बनेंगी।
वृश्चिक राशि
बसंत पंचमी के दिन याददाश्त संबंधित कोई परेशानी है तो आप मां सरस्वती की आराधना करके इसे दूर कर सकते है। पूजा के बाद मां को लाल पेन भेट करें।
मां सरस्वती को अर्पित करें ये 5 चीजें
– देवी मां को पीले फूल प्रिय है इस दिन आप मां को पीले और सफेद फूल अर्पित कर सकते है।
– मां को पीले रंग की बूंदी भोग में लगाएं।
– बसंत पंचमी के दिन विशेष पीले रंग का महत्व है इसलिए पीले वस्त्र मां को जरुर चढ़ाए।
– सरस्वती पूजा में पेन और कॉपी जरूर शामिल करें।
– देवी मां को पीले केसर और चंदन का तिलक लगाएं।