YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Beneficiaries of PM Kisan get their details verified, February 10 is the last date for KYC

पीएम किसान के लाभार्थी वेरीफाई करा लें डिटेल्स, केवाईसी के लिए 10 फरवरी लास्ट डेट

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली(नेशनल थॉटस) : पीएम किसान सम्मान निधि के सदस्य किसानों को 13वीं किस्त पाने के लिए खाते का सत्यापन कराना जरूरी है. सरकार ने eKYC के लिए 10 फरवरी 2023 अंतिम तिथि तय की है. जो किसान केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई नहीं कराएंगे उनके खाते में राशि ट्रांसफर नहीं होगी.

किसानों को आर्थिक मदद देने के इरादे से केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है :
देशभर के किसानों को आर्थिक मदद देने के इरादे से केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि तीन बार में लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर की जाती है. बीते सितंबर 2022 में 10 लाख किसानों को 12वीं किस्त के 8 करोड़ रुपये जारी किए थे. अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है.

13वीं किस्त पाने के लिए अपने खातों की केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई जरूर कराए :
13वीं किस्त पाने के लिए सरकार ने किसानों को अपने खातों की केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई करने को कहा है. PM Kisan के लाभार्थियों को eKYC करने के लिए 10 फरवरी 2023 लास्ट डेट दी गई है. किसान अपने खाते को ऑनलाइन और बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के कृषि विभाग ने भी राज्य के 16.74 लाख लाभार्थी किसानों के खाते का सत्यापन के लिए केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई करने के लिए जनवरी 2023 तक का समय दिया था.

केसे करे केवाईसी :

  • पीएम किसान योजना के खाताधारक ऑनलाइन केवाईसी डिटेल्स वेरीफाई कर सकते हैं
  • लाभार्थी किसान पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • अब वेबसाइट के दाहिनी ओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च ऑप्शन को क्लिक करें.
  • अब आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे दर्ज करें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को निर्धारित कॉलम में दर्ज करें.
  • अब आपकी पीएम किसान खाता का सत्यापन eKYC के जरिए पूरा हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है