You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

राजस्थान पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, मास्टरमाइंड के घर पर चलवाया बुलडोजर

Share This Post

राजस्थान उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चुरू जिले में अधिकारियों ने आरोपी विवेक भांभू के कथित अवैध रूप से निर्मित घर को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार रात को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चूरू नगर परिषद द्वारा की गई।

पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के अनुसार, विवेक भांभू ने अवैध रूप से निर्माण कराया था, जिसे अब ध्वस्त कर दिया गया है। सहायक अभियंता रवि राघव के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने पूनिया कॉलोनी में भूखंड संख्या 114 और 115 पर स्थित अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया।

इस मामले की जांच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप द्वारा की जा रही है, जिसने प्रशिक्षु उप-निरीक्षकों सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपों के अनुसार, विवेक भांभू ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021, जेईएन भर्ती परीक्षा 2021, और अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर 500 से अधिक लोगों की सरकारी नौकरी लगवाने में मदद की। इसमें से 250 से ज्यादा लोग उसके परिवार और रिश्तेदारों में शामिल हैं।

भांभू खुद भी पिछली वनपाल भर्ती में वनपाल बना था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने वनपाल और वनरक्षक भर्ती के पेपर भी लीक करवाए होंगे। पेपर चुराने के बाद उसके गिरोह के साथी जगदीश विश्नोई को वाट्सऐप के माध्यम से पेपर भेजे गए। मास्टरमाइंड यूनिक भांभू ही परीक्षा केंद्रों से भी पेपर लीक करवाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *