YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Bigg Boss 16: Farah Khan reprimands Tina Dutta, also taunts Priyanka Chahar Chowdhary

Bigg Boss 16: फराह खान ने टीना दत्ता को लगाई फटकार,प्रियंका चाहर चौधरी पर भी कसा तंज!

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क (नेशनल थॉटस): टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 को लेकर दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। शो में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। हालिया एपिसोड में जिसमें फराह खान, शालीन भनोट का मजाक उड़ाने के लिए टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को फटकारती नजर आ रही हैं।
 शालीन भनोट को मिल रहा है इमोशनल सपोर्ट :
हालिया एपिसोड में शालीन भनोट और टीना के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान प्रियंका चाहर और अर्चना गौतम ने टीना का साथ देते हुए शालीन को जमकर फटकारा है। लेकिन शालीन भनोट ने अकेले ही टीना दत्ता की क्लास लगा दी। सोशल मीडिया पर लोग शालीन को सपोर्ट कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि शालीन बिग बॉस के घर में अकेले खेल रहे हैं जो एक अच्छी बात है। जब से शालीन टीना दत्ता से अलग हुए है तब से उन्हें इमोशनल सपोर्ट भी काफी मिल रहा है।
 
टीना दत्ता पर बरसीं फराह खान :
कलर्स टीवी का शो बिग बॉस 16 में 
फराह ने टीना पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने शालीन की मेडिकल कंडीशन का मजाक उड़ाया है। फराह ने इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी पर भी तंज कसा है। इसके अलावा बिग बॉस के घर में अनिल कपूर और कार्तिक आर्यन भी आने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड में जहां अनिल कपूर एमसी स्टेन के साथ मस्ती करते दिखाई देंगे। वहीं कार्तिक आर्यन, अर्चना गौतम संग धमाल मचाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है