YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Bigg Boss 16: Shocking eviction happened in the show as soon as the finale week started

Bigg Boss 16: फिनाले वीक शुरू होते ही शो में हुआ शॉकिंग इविक्शन

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क (नेशनल थॉटस) : टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले वीक शुरू हो गया है। शो के ग्रैंड फिनाले में अब महज चंद दिन बचे हैं ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कौन बिग बॉस 16 का विनर बनेगा। लेकिन इस बीच शो से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। बिग बॉस में फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन होगा। यानी ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट का पत्ता शो से कट जाएगा।
जनता के फैसले से बाहर हुईं निमृत कौर अहलूवालिया :
दरअसल, बिग बॉस के 16वें सीजन में मिड वीक एविक्शन जनता के हाथ में है।  शो में ऑडियंस की एंट्री हुई है और तीन राउंड के तहत हर किसी ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट डाला है। इस टास्क में जो हारेगा वह बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा। वहीं, बिग बॉस के फैन पेज पर इस टास्क का रिजल्ट सामने आ गया है। फैन पेज के मुताबिक, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले के इतना करीब आकर निमृत कौर अहलूवालिया इविक्ट हो गई हैं। उन्हें लोगों के सबसे कम वोट मिले हैं।
 
घर की पहली कैप्टन और पहली फाइनलिस्ट थीं निमृत :
बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया की जर्नी से दर्शक खुश नहीं हैं। शो में निमृत को बिग बॉस ने पहली कैप्टन बनाया था। इस फैसले से कई कंटेस्टेंट खुश नहीं हुए थे। वहीं, फिनाले से चंद दिन पहले बिग बॉस ने ही निमृत को पहली फाइनलिस्ट भी बना दिया। मेकर्स के इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा भड़क गए थे, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है