YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Bigg Boss 16: Top 5 contestants will face the media before the finale, it will rain sharp questions

Bigg Boss 16: फिनाले से पहले मीडिया से रूबरू होंगे टॉप 5 कंटेस्टेंट्स, होगी तीखे सवालों की बारिश

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में फिनाले से पहले एक बड़ा उलटफेर नजर आया है। निमृत कौर के जाते ही अब शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। अब इन्हीं में से कोई 12 फरवरी को बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाला है। इस बीच सलमान खान के इस शो से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसमें ये बताया जा रहा है कि शो में मीडिया जगत के कुछ सदस्य एंट्री करने वाले हैं।

सलमान खान के शो में होगी मीडिया की एंट्री

रियलिटी शो बिग बॉस 16 पर नजर रखने वाला पेज The Khabri ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर ये दावा किया है कि बिग बॉस में जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स मीडिया के तीखे सवालों का सामना करने वाले है। बता दें कि हर सीजन ऐसा होता है जिसमें कई खुलासे होते है। अब फिनाले से पहले घर में मीडिया का आना काफी दिलचस्प लग रहा है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही फैंस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
अर्चना गौतम की हुई बेइज्जती

हालिया एपिसोड में सभी घरवालों को बाहर से आई जनता को इम्प्रेस करना था और उनसे वोट मांगने थे। इस दौरान शिव ठाकरे और एमसी स्टेन ने जमकर धमाल मचाया। उन दोनों की फैन फॉलोइंग देख सभी दंग रह गए। वहीं जब शालीन भनोट और अर्चना गौतम स्टेज पर डांस करने आए तो सभी लोग एक्साइटेड हो गए। पहले तो दोनों काफी अच्छा डांस कर रहे थे।
लेकिन लास्ट में शालीन भनोट की वजह अर्चना गौतम गिर जाती हैं। ये सब देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं। बाद में शालीन भनोट. अर्चना गौतम से इस बात के लिए माफी मांगते हैं। सोशल मीडिया पर अर्चना और शालीन का ये वीडियो देख बिग बॉस फैंस भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है