Bigg Boss Ott : शो की विनर दिव्या अग्रवाल ने किए बड़े खुलासे
Share This Post
बिग बॉस ओटीटी की विजेता ने किए बड़े खुलासे
न्यूज डेस्क : देश के सबसे पसंदीदा कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल घर पहुंची हैं | दिव्या, शमिता शेट्टी और राकेश बापट को हराकर विनर बनी हैं | शो से बाहर आने के बाद दिव्या ने अपने पूरे एक्सपीरियंस और शमिता को लेकर बात की | इस दौरान शमिता को लेकर उन्होंने एक खुलासा किया है |
दिव्या अग्रवाल ने कही अपने मन की बात
दिव्या ने कहा, ‘अब मुझे ऐसा नहीं लग रहा कि मैं काफी समय से घर से दूर थी | घर आने के बाद सभी मुझसे मिलने आए और मुझ पर इतना प्यार बरसाया कि लगा मैं उनके साथ ही रहूं | इस शो को जीतने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरा सपना पूरा हो गया | वरुण की फैमिली दिल्ली से मुझसे मिलने आई | उन सभी को मुझपर विश्वास था कि मैं शो की विनर बनूंगी |
जानिए आखिर क्यों शमिता शेट्टी से नाराज है दिव्या
शमिता के साथ अपने बॉन्ड पर दिव्या बोलीं कि वह उन्हें कभी कॉन्टैक्ट नहीं करेगी बल्कि वह चाहती हैं कि शमिता ही उनसे बात करने आए | दिव्या ने कहा, ‘मैंने शमिता से अभी तक बात नहीं की है | शो के खत्म होने के बाद हम सभी फिलहाल रेस्ट कर रहे हैं | किसी को भी कुछ और करने का समय नहीं मिला | हां, लेकिन मैं शमिता को पहले कॉन्टैक्ट नहीं करूंगी |