Real Hero : दिल्ली के डॉक्टर को बिल गेट्स ने बताया रियल लाइफ हीरो, जाने पूरी कहानी
Share This Post
स्पेशल स्टोरी : आज के समय में जहां अक्सर लोग स्वार्थ को ऊपर रखते है | वहीं बगैर किसी स्वार्थ के मेहनत करने की इच्छा शक्ति हो तो धीरे-धीरे ही सही लेकिन दुनिया आपकी मुरीद जरूर होने लगती है | ऐसे में आपके आसपास रहने वाले लोगों के साथ-साथ दूसरे फील्ड के आइकॉन भी आपकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते | इन दिनों दिल्ली के सेंट स्टीफन हॉस्पिटल के डॉ. मैथ्यू वर्गीस के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है |
बिल गेट्स ने बनाया अपना हीरो
डॉ. मैथ्यू की निस्वार्थ भाव से काम की वजह से ही आज विश्व के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स भी उन्हें अपने लाइफ का रियल हीरो मानने लगे हैं | गेट्स ने काफी समय पहले अपने ब्लॉग में मैथ्यू के नाम का जिक्र किया था | उन्होंने अपने ब्लॉग में मैथ्यू की इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत का जिक्र करते हुए उन्हें हीरो बताया | बिल गेट्स ने मैथ्यू के साथ साथ विश्व के ऐसे ही पांच लोगों को भी रियल लाइफ हीरो माना है, जो आम लोगों के लिए के लिए काम करते हैं | डॉ. मैथ्यू दिल्ली में रहते हुए पोलियो से पीड़ित बच्चों का इलाज करते हैं और उन्हें बेहतर जिंदगी जीने में उनकी मदद करते हैं |
कौन है डॉ. मैथ्यू
मैथ्यू एक ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं | वह पुरानी दिल्ली में देश का एक मात्र पोलियो वार्ड चलाते हैं | यहां वह सिर्फ पोलियो पीड़ितों की मदद करते हैं | गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया गया था | ऐसे में अब मैथ्यू उन मरीजों को ही ठीक करने में लगे हैं जो वर्ष 2011 से पहले पोलियो से पीड़ित थे | साल बीतने के साथ-साथ उनके अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में भी खासी कमी आई है | मैथ्यू के वार्ड की खासियत यह है कि वह हर आयु वर्ग के लोगों का इलाज करते हैं |