नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) : लोकसभा 2024 की तैयारियां अब शुरू हो गई है देश की सभी छोटी बड़ी पार्टियां जनता राय सुमारी करने लगी है देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है । इसके लिए बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगे है । पीएम मोदी ने खुद नागरिकों से चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे है । नमो एप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर जा कर अपने विचार भेज सकते है ।
भाजपा का पूर्वानुमान: जनता की राय से बनेगा घोषणापत्र
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी पार्टी ने इसी दिशा में कदम बढ़ाया था और उस समय इसे ‘संकल्प पत्र’ कहा गया था। मोदी सरकार ने तब देशभर में 7500 सुझाव पेटियों का समर्थन प्राप्त किया था। इसके अलावा, 306 रथों के साथ-साथ सोशल मीडिया, ई-मेल के माध्यम से लाखों लोगों से सुझाव प्राप्त किए गए थे।