YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

BJP's emphasis in Northeast elections, attack on Rahul Gandhi, see what Himanta Biswa Sarma said

पूर्वोत्तर चुनाव में BJP का जोर, राहुल गांधी पर वार, देखें क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि इस बार मेघालय में भाजपा की सरकार बनेगी। सरमा ने कहा कि हालात बदल चुके हैं और इस बार भाजपा मेघालय में सरकार बनाएगी। इस बार मुख्यमंत्री भी भाजपा का होगा। पहले हमें नेशनल पीपुल्स पार्टी के रूप में सहयोगी की जरूरत थी लेकिन अब हालात बदल गए हैं और भाजपा अपने पैरों पर खड़ी हो चुकी है।
सरमा ने कहा कि पिछली बार गठबंधन करना समय की जरूरत था। हमने वही किया जो हमें करना चाहिए था लेकिन अब हम अपनी खुद की सरकार बनाना चाहते हैं। मेघालय में भाजपा को ईसाई विरोधी पार्टी बताए जाने पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और पोप के बीच के तालमेल को देखा है। ऐसे में ईसाई विरोधी होने का सवाल ही कहां उठता है?

असम के मुख्यमंत्री ने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मेघालय सरकार को केंद्र सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों खोलने के लिए खूब पैसा दिया लेकिन कुछ नहीं किया गया। मेघालय का युवा आज बेरोजगार है, जो पैसा आया वह सारा कहां गया? सरमा ने टीएमसी पर भी निशाना साधा और कहा कि टीएमसी अभी तक पश्चिम बंगाल को ही विकसित नहीं कर पाई है, ऐसे में वह मेघालय को विकसित कैसे कर सकती है?

बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और दो मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है