राज्यसभा में हंगामा: सोरोस और कांग्रेस के बीच संबंध पर उठा सवाल
संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन राज्यसभा में भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे का केंद्र सोरोस और कांग्रेस के बीच कथित संबंधों का मुद्दा रहा, जिस पर बीजेपी ने विपक्ष पर तीखे आरोप लगाए।
जेपी नड्डा का विपक्ष पर निशाना
नेता सदन और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर सोरोस मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:
कांग्रेस द्वारा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश है।”
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार चेयर (सभापति) का अपमान किया है और यह कदम भर्त्सना योग्य है।
किरण रिजिजू का सवाल: “सोरोस और कांग्रेस के संबंध क्या हैं?”
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को सोरोस के साथ अपने संबंधों पर सफाई देनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस पार्टी देश से माफी मांगे और इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करे।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन का बयान
बीजेपी सांसद और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने अविश्वास प्रस्ताव को संसद का समय बर्बाद करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा:
विपक्ष का उद्देश्य केवल संसद को बाधित करना है। उनका कोई रचनात्मक एजेंडा नहीं है।”
विपक्ष पर आरोप: समय बर्बाद करने की कोशिश
बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि विपक्ष जानबूझकर अलग-अलग मुद्दों को उठाकर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रहा है।
राज्यसभा में सोरोस और कांग्रेस के कथित संबंधों को लेकर उठा यह मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र का मुख्य विवाद बन गया है। बीजेपी ने इसे देश की संप्रभुता का सवाल बताया है, जबकि विपक्ष इस पर कोई ठोस जवाब देने से बचता नजर आया।