नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- दिल्ली में अपने मकान का सपना देखने वालों के लिए अब अपना मकान खरीद हुआ आसान, क्योंकि 10 जुलाई से डीडीए के द्वारा बनाए गए फ्लैट की बुकिंग शुरू होने जा रही है, दिल्ली में अपना मकान खरीदने का सपना देखने वाले लोग अब अपना फ्लैट बुक करा सकेंगे।
डीडीए के द्वारा हर साइट और टावर पर दो सैंपल फ्लैट तैयार करवाए हैं। इन्हें देखने के बाद लोग 10 जुलाई से फ्लैट की बुकिंग करवा सकेंगे।
डीडीए की पहले आओ पहले पाओ स्कीम में भले अभी फ्लैट्स की बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन लोकेशन पर फ्लैट्स देखने वालों की संख्या काफी अधिक है। रविवार के दिन बहुत से लोगों ने फ्लैट्स देखने में रूचि दिखाई। डीडीए ने सभी 12 लोकेशन पर दो सैंपल फ्लैट्स तैयार किए हैं। जहां अधिक फ्लैट्स हैं उनमें चार फ्लैट्स भी तैयार किए गए हैं। दो फ्लैट्स पर एक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके मोबाइल नंबर ब्रॉशर पर दिए गए हैं। इसलिए फ्लैट्स देखने से पहले इनसे कॉन्टैक्ट करके अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
पहली बार तैयार किए गए सैंपल फ्लैट में क्या है खास
डीडीए ने प्राइवेट बिल्डरों की तर्ज पर पहली बार सैंपल फ्लैट्स तैयार किए हैं। एक सैंपल फ्लैट फर्निश्ड है और दूसरा अनफर्निश्ड है। फर्निश्ड सैंपल फ्लैट्स में बेड, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल आदि लगाए गए हैं।