नई दिल्ली ब्राह्मण परिवार एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी व राष्ट्रीय सह अध्यक्ष हैं सौरव शर्मा द्वारा दिल्ली प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चतुर्वेदी द्वारा औपचारिक घोषणा की गईl नई कार्यकारिणी में नीरज शर्मा को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है वही अरविंद शर्मा को संगठन मंत्री बनाया गया हैl
इसके अलावा उपाध्यक्ष के रूप में अरुण शर्मा, नूतन शर्मा और संगठन मंत्री अरविंद शर्मा, बहन माया पंडित को दिल्ली प्रदेश महासचिव और संजय भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश प्रचार मंत्री तथा वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत तिवारी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया हैl
राष्ट्रीय अध्यक्ष चतुर्वेदी द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा गया कि यह कार्यकारिणी तुरंत प्रभाव से लागू होगीl श्री चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और अंतःकरण से निर्वहन करने में पीछे नहीं रहेगीl
नई कार्यकारिणी गठन के बाद संगठन से जुड़े इन सभी पदाधिकारियों ने चतुर्वेदी जी को विश्वास दिलाया कि वह सब अपनी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे और संगठन की एकता में मजबूती के लिए काम करेंगेl