सरकार के इस निर्णय से मिलेगी व्यापार को नई दिशा
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत और कनाडा की सरकार व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता पर फिर से बात करने पर सहमत हो गई हैं | इसके साथ ही अवसरों का जल्द से जल्द फायदा उठाने के लिए दोनों देश इस बात पर भी एकमत हैं कि CEPA से पहले अंतरिम समझौता या शुरुआती समझौता कर लिया जाये |
वाणिज्य मंत्री ने की पुष्टि
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज इसकी जानकारी दी | भारत ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के साथ ऐसे ही CEPA पर हस्ताक्षर किये हैं जो जल्द लागू होने वाला है. इस समझौते पर हस्ताक्षर होने से द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. भारत अब ऐसा ही समझौता कनाडा के साथ करना चाहता है. जिससे देश की कंपनियों को एक और बाजार मिल सके.
कनाडा के साथ शुरू हुई बातचीत
आज भारत और कनाडा के बीच पांचवी मंत्री स्तरीय बातचीत हुई जिसमें दोनों देशों के बीच CEPA पर फिर से बातचीत शुरू करने को औपचारिक मंजूरी दी गई | बैठक में भारत की तरफ से केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए | केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल देशों में भारत एक बार फिर से सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है |
कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान कई अन्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश मुद्दों पर चर्चा की गई | दोनों देश के बीच कीट जोखिम प्रबंधन से लेकर भारत में उपजने वाले कृषि उत्पादों को कनाडा के बाजारों तक पहुंच प्रदान करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई | इसके साथ ही फार्मा और महत्वपूर्ण और दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के साथ-साथ पर्यटन, शहरी बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और खनन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी बात हुई |