Business News : सेंसेक्स 300, NSE 16,117 के स्तर पर खुला
Share This Post
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बढ़त के साथ खुला | इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 315 अंक यानी कि 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 54,065 के स्तर पर खुला।
कारोबार के दौरान करीब 1160 शेयरों में तेजी
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 91 अंक यानी कि 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 16,117 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1160 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 499 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी 99.40 अंक नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद
इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था। जबकि शाम को बंद होते समय बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 303.35 अंक नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 99.40 अंक नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ था।