Business News : शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज, सेंसेक्स 1000 पॉइंट टूटा ! जाने वजह
Share This Post
वैश्विक बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार पर
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : वैश्विक मार्केट में देखी जा रही गिरावट के कारण इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन भारी गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स 1000 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 54,700 से नीचे, जबकि निफ्टी करीब 300 अंको की गिरावट के साथ 16,400 से नीचे कारोबार कर रहा है।
IT, मेटल समेत प्राइवेट बैंकों के शेयर गिरे
IT, मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है। अमेरिकी बाजार में गुरुवार को 2020 के बाद से सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई। डाउ जोन्स 1000 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ, नैस्डैक लगभग 650 अंक गिरा और एसएंडपी 500 में 150 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट रही। आज सेंसेक्स 773.94 पॉइंट (1.39%) की गिरावट के साथ 54,928 पर खुला |
मार्केट पर एक्सपर्ट की राय
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, ‘ग्लोबल मार्केट में गिरावट का कारण महंगाई के बढ़ने की चिंता है। नैस्डैक एक साल के निचले स्तर पर है और S&P 500 भी उस दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत में भी FPI लगातार बिकवाली कर रहे हैं। निवेशकों को इस भारी उतार चढ़ाव वाले समय में आक्रामक रुख अपनाए बिना शांत रहना चाहिए।