You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

By-elections announced for 13 assembly seats in seven states, voting on July 10

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, मतदान 10 जुलाई को

Share This Post

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके तहत 10 जुलाई को मतदान होगा जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी। ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए कराए जा रहे हैं।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें रूपौली (बिहार), रायगढ़, राणाघाट दक्षिण, बांदा और मानसिकता (सभी पश्चिम बंगाल), विक्रवंदी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) और नेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल हैं।

चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है, 24 जून को चुनाव पत्रों की जांच होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। चुनाव के तहत मतदान 10 जुलाई को होगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया 15 जुलाई से पहले पूरी की जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *