50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली,न्यूज डेस्क (नेशनल थॉट्स):केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 10 और 11 दिसंबर, 2022 को “यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे (यूएचसी) 2022” (सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवच) विषयक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की उपस्थिति में दो दिवसीय समारोह का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष हॉल में किया जायेगा।
यूएचसी सम्मेलन के अंग के रूप में तीन मंत्री स्तरीय सत्र होंगे, जो इस प्रकार हैं:
पीएम-एबीएचआईएम और स्वास्थ्य के लिये 15 वित्त आयोग अनुदान रोग उन्मूलन – (टीबी, काला अजार, लिम्फेटिक फाइलेरियेसिस, मलेरिया, कुष्ठ) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएजेएवाई) का क्रियान्वयन और पीएमजेएवाई कार्डों का वितरण डॉ. मनसुख मंडाविया उद्घाटन समारोह में एबी-एचडब्लूसी, टेली-मानस सहित सीएचओ तथा सशक्त पोर्टल के लिये प्रशिक्षण प्रारूप के परिचालन दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का अभिनन्दन भी करेंगे।
पीएम-एबीएचआईएम और स्वास्थ्य के लिये 15 वित्त आयोग अनुदान रोग उन्मूलन – (टीबी, काला अजार, लिम्फेटिक फाइलेरियेसिस, मलेरिया, कुष्ठ) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएजेएवाई) का क्रियान्वयन और पीएमजेएवाई कार्डों का वितरण डॉ. मनसुख मंडाविया उद्घाटन समारोह में एबी-एचडब्लूसी, टेली-मानस सहित सीएचओ तथा सशक्त पोर्टल के लिये प्रशिक्षण प्रारूप के परिचालन दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का अभिनन्दन भी करेंगे।
इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को निम्नलिखित विषयवस्तुओं पर पुरस्कृत किया जाएगा:
लक्ष्य के आधार पर एचडब्ल्यूसी परिचालन की उपलब्धि टेली-परामर्श आभा पहचान-पत्र सृजन और विभिन्न स्वास्थ्य पोर्टलों में निरूपण उत्तरी भारत के लिये पहला क्षेत्रीय समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) सम्मेलन भी इस दौरान आयोजित किया जायेगा। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड भाग लेंगे, जहां से लगभग 900 सीएचओ और एमबीबीएस मेडिकल अधिकारियों तथा आयुष चिकित्सकों (पीएचसी तथा आयुष डिस्पेंसरियां के प्रभारी) के सम्मिलित होने की आशा है। इन राज्यों के स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों की सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा टीमों (सीएचओ, आशा और एएनएम) का भी अभिनन्दन किया जायेगा।
क्षेत्रीय सीएचओ सम्मेलन की चार मुख्य विषयवस्तुओं के जरिये निम्नलिखित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा:
क्लीनिकल और जन स्वास्थ्य कार्यकलाप – सेवाओं के विस्तृत पैकेज को लागू करना, आरोग्य गतिविधियों का आयोजन तथा वार्षिक स्वास्थ्य समय-सारिणी आदि प्रबंधकीय कार्यकलाप – एचडब्लूसी का नेतृत्व, एचडब्लूसी का प्रबंधन, आंकड़ों पर आधारित आयोजन और निगरानी समुदाय संपर्क एवं आयुष एकीकरण – जन आरोग्य समिति के साथ कार्य, अन्य विभागों के साथ तालमेल की कार्रवाई, एचडब्लूसी में आयुष सेवाएं सूचना प्रौद्योगिकी पहले – ई-संजीवनी के जरिये टेलीमेडिसिन और सेवा-सुश्रुषा की निरंतरता, टेलीमानस आभा-पहचान पत्र
क्लीनिकल और जन स्वास्थ्य कार्यकलाप – सेवाओं के विस्तृत पैकेज को लागू करना, आरोग्य गतिविधियों का आयोजन तथा वार्षिक स्वास्थ्य समय-सारिणी आदि प्रबंधकीय कार्यकलाप – एचडब्लूसी का नेतृत्व, एचडब्लूसी का प्रबंधन, आंकड़ों पर आधारित आयोजन और निगरानी समुदाय संपर्क एवं आयुष एकीकरण – जन आरोग्य समिति के साथ कार्य, अन्य विभागों के साथ तालमेल की कार्रवाई, एचडब्लूसी में आयुष सेवाएं सूचना प्रौद्योगिकी पहले – ई-संजीवनी के जरिये टेलीमेडिसिन और सेवा-सुश्रुषा की निरंतरता, टेलीमानस आभा-पहचान पत्र