You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Chandrababu Naidu will now take oath as Chief Minister on this day

चंद्रबाबू नायडू अब इस दिन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Share This Post

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को लेनी है। संभावित तौर पर इस बार वो 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। इससे पहले जानकारी आई थी कि शपथ ग्रहण समारोह नौ जून को आयोजित होगा, मगर अब उसे 12 जून के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण को इससे डाला गया है क्योंकि 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के पद से बुधवार को नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उनको अपना इस्तीफा सौंपा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के तौर पर उनका इसी का स्वीकार कर चुकी हैं। वहीं उन्होंने नई सरकार के गठन होने तक प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पद पर बने रहे।

किंग मेकर की भूमिका में चंद्रबाबू नायडू

लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तीसरी जीत में किंगमेकर के तौर पर उभरे हैं। जनता दल यूनाइटेड और चंद्रबाबू नायडू के समर्थन से ही सत्ता पक्ष में एनडीए में बनी रहेगी। विपक्षी नेतृत्व INDIA ब्लॉक ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मगर फिर भी बीजेपी के सामने INDIA ब्लॉक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। INDIA ब्लॉक सत्ता पक्ष में काबिज होने के लिए बहुमत हासिल नहीं कर सकी है। वहीं लोकसभा चुनाव के साथ ही टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ बना रहेगा, जिसकी पुष्टि की जा चुकी है। टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को बुरी तरह हराया है। वाईएसआरसीपी महज 11 सीटों पर सिमट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *