देश के विभिन्न हिस्सों में छठ महापर्व के तीसरे दिन आज श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस अवसर पर गुवाहाटी, कोलकाता, भागलपुर, पटना, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, पंजाब, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों के घाटों पर भव्य नजारा देखने को मिला।
चार दिवसीय इस महापर्व का समापन कल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होगा। छठ पर्व के महत्व को समझते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!”
अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने भी छठ पूजा मनाई। वहां के लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर इस पर्व का आनंद उठाया।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच उपस्थित होकर छठी मैया से प्रार्थना की। दिल्ली सरकार ने राजधानी में 1000 से अधिक जगहों पर छठ घाटों का निर्माण कराया है, ताकि लोगों को पर्व मनाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने भी छठ पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठी मैया की कृपा सभी पर बनी रहे और सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने सभी पूर्वांचली भाइयों-बहनों और दिल्लीवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना की कि दिल्ली के सभी लोगों का जीवन सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भरा रहे।
कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर प्रारंभ हुआ यह त्यौहार दिवाली के छह दिन बाद आता है। इस अवसर पर लोग नहाय-खाय, खरना और डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी आस्था को प्रकट करते हैं।