You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़: 20 सीटों पर मतदान शुरू, पूर्व सीएम और मंत्री समेत कई दिग्गज मैदान में; इन सीटों पर है सबकी नजर

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। लोग वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचने लगे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर वोटिंग होगी। इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं।

पहले चरण में भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी कैबिनेट में रह चुके पांच मंत्री – लता उसेंडी, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, और विक्रम उसेंडी मैदान में हैं। कांग्रेस से भूपेश बघेल के तीन मंत्री – मोहम्मद अकबर, मोहन मरकाम, और कवासी लखमा, और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, और मौजूदा विधायकों की किस्‍मत आज लिखी जाएगी।

 
इन सीटों पर भी रहेगी नजर
  • नारायणपुर से भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप।
  • बीजापुर से भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी।
  • अंतागढ़ से भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रुप सिंह पोटाई।
  • दंतेवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी चेतराम आर्मी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र महेंद्र कर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *