चीन ने सीमा पर बढ़ाई हलचल : अमेरिकी सेना के अधिकारी ने दी चेतावनी
Share This Post
370 हटने से बौखलाया पाकिस्तान, आम लोगों को निशाना बना रहा
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के इशारों पर चलने वाले आतंकवादी संगठनों ने अब आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है | कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान हमेशा कश्मीर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चीन भी लद्दाख के पास से लगी सीमा पर आए दिन कुछ न कुछ हरकत करते देखा जाते रहा है।
अमेरिकी सेना के अधिकारी ने चीन को दी चेतावनी
लेकिन हाल ही में सीमा के पास चीनी सेना की हलचल को लेकर अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सीमा के पास चीन की हरकतें आंख खोलने वाली है। साथ ही कहा कि चीन का यह व्यवहार दबाव बनाने और अस्थिर करने वाला है। अमेरिकी जनरल ने पत्रकारों के साथ चीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन के अन्य सैन्य हथियारों की तरह से ही यह भी किसी को पूछना होगा कि ये क्यों ?
हिमालय में एक साथ होगी भारत और अमेरिकी सेना
अमेरिकी जनरल कहा कि हम मिलकर काम करें जो महत्वपूर्ण है ताकि चीन की दबाव बढ़ाने वाली नीति का जवाब दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका दोनों ही साथ में ऊंचाई वाले इलाके में ट्रेनिंग करने जा रहे हैं। यह ट्रेनिंग करीब 9 हजार से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर होने जा रही है। यह अभ्यास अक्टूबर माह में होगा।