चिराग पासवान और केन्द्रीय मंत्री पशुपति की पार्टी को मिला “नया नाम और चुनाव चिन्ह”, जाने क्या है नए चुनाव चिन्ह
Share This Post
चाचा-भतीजे का विवाद हुआ खत्म, चुनाव आयोग ने सुनाया फैसला
न्यूज डेस्क : बिहार की राजनीति में चाचा – भतीजे के बीच हुआ विवाद अब विराम ले चुका है | हम चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी पर दावेदारी को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान की बात कर रहे है | आज चुनाव आयोग ने चिराग और चाचा पशुपति कुमार पारस को उनकी नई पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह के साथ सौंप दिया है |
पार्टी के अध्यक्ष पद की दावेदारी ने बिगाड़ा खेल
पिछले काफी समय से चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी (लोक जनशक्ति पार्टी) पर अलग-अलग दावेदारी पेश की जा रही थी | जिसके बाद चिराग ने हाल ही में चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और उनके चाचा पशुपति पारस के पार्टी प्रमुख होने के दावे को खारिज करने की अपील की थी |
चुनाव आयोग ने पासवान फैमिली को दिया नया नाम और चुनाव चिन्ह
चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को ‘लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)’ नाम और चुनाव चिन्ह ‘हेलीकॉप्टर’ आवंटित किया है | जबकि पशुपति कुमार पारस को ‘राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी’ नाम और ‘सिलाई मशीन’ चुनाव चिन्ह के रूप में दिया है | इससे पहले, चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ को फ्रीज कर दिया था |