नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने अपने विधायक कार्यालय न्यू मोती नगर में सभी मीडिया व पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने केंद्र की बीजेपी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के जनहितकारी कार्यों से बौखला गई है वही आम आदमी पार्टी के विस्तार से और विचलित हो रही है क्योकि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अपनी पूर्णबहुमत से सरकार बना ली है।
दिल्ली में नगर निगम के चुनावों में 15 साल से काबिज बीजेपी को जनता ने उखाड़ फेका और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी विधायक के घर 8 करोड़ मिलता है. अडानी की कंपनी से 42,000 करोड़ काला धन लगाया जाता है. ये कौन सी जांच है? क्या देश को याद नहीं कि केजरीवाल के दफ्तर पर CBI रेड मारी थी, क्या मिला?
विधायकों के खिलाफ पुलिस केस किए, क्या निकला? अगर मोदी जी सोचते हैं कि अपने अडानी घोटाले से ध्यान भटका देंगे तो गलतफहमी में हैं. साथ ही उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य में जबरदस्त कार्य किया गया है जिससे सभी लोगों को फायदा मिल रहा है। अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार आने से दिल्ली के निवासियों को सहूलियत होगी। इसी क्रम में विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी बताया साथ ही मौके पर सभी मीडिया कर्मियों के साथ नजफगढ़ ड्रेन का निरक्षण किया गया।
बताते चले कि नजफगढ़ ड्रेन की सफाई का कार्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है इसे पुनर्जीवित करने के लिए सरकार सम्बंधित विभागों के साथ ताल-मेल बना कर बड़ी तेजी से कार्य कर रही है साथ ही इसके आस पास के क्षेत्रो को हरा भरा करने का कार्य कर रही है।