देश को मिली अपनी पहली स्वदेश निर्मित MRNA Covid-19 वैक्सीन, DGCI ने दी मंजूरी
Share This Post
जेनोवा बायो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने बनाई जेम्कोवैक-19
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने देश के पहले स्वदेशी MRNA कोविड टीके को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी 18 साल और उससे अधिक आयु के लोगों के आपात इस्तेमाल के लिए दी गई है। इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी जेनोवा बायो फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने MRNA वैक्सीन जेम्कोवैक-19 बनाई है |
देश की पहली MRNA वैक्सीन
यह वैक्सीन दो डोज वाली है और इसे 28 दिन के अंतराल पर देना होता है। जेम्कोवैक-19 देश में विकसित पहली MRNA कोविड वैक्सीन है और दुनिया में यह ऐसी तीसरी वैक्सीन है। कंपनी ने कहा है कि उसका लक्ष्य हर माह 40 से 50 लाख डोज बनाने का है और यह उत्पादन क्षमता तेजी से दोगुनी की जा सकती है।