न्यूज डेस्क : भारत में जब से क्रिप्टों करेंसी को मान्यता मिली है | तभी से ज्यादातर निवेशकों की पहली पसंद क्रिप्टों बन गई है | लेकिन बाजार की हालत अभी कुछ ठीक नहीं है | लगातार दूसरे दिन वर्चुअल करेंसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट आई है |
गिरावट के पीछे क्या है कारण
चीन की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी एवरग्रांडे के दिवालिया होने की आशंका से ग्लोबल मार्केट में बिकवाली आई है | इसके चलते क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी गिरावट आई है | बिटकॉइन, इथेरियम और Dogecoin 10 फीसदी से ज्यादा टूट गया है | बिटकॉइन, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो शुरुआती कारोबार में 40,000 डॉलर तक गिर गया |
क्या आप जानते है इस करेंसी का मार्केट कैप कितना है?
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 138.43 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले दिन की तुलना में 9.8 फीसदी कम है | जबकि पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो मार्केट का वॉल्यूम 11.28 लाख करोड़ रुपये है, जो 83.21 फीसदी ज्यादा है. क्रिप्टोकरेंसी के भाव में गिरावट ऐसे समय में हुआ है जब संस्थागत निवेशकों की इसमें रुचि बढ़ी है |