CSK vs PBKS : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गौतम गंभीर की धोनी को सलाह
Share This Post
पंजाब किंग्स पहले करेंगे गेंदबाजी
न्यूज डेस्क : दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है | पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है | चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है | इस मैच को जीतकर टॉप 2 में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी |
इस सीजन धोनी का खराब प्रदर्शन
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वो इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी | मगर धोनी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं | इसके पीछे एक बड़ी वजह पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने बताई है | आइए जानते है क्या कहा गंभीर ने :-
गौतम गंभीर की पूर्व कप्तान धोनी को सलाह
गंभीर ने कहा कि अगर धोनी को विरोधी टीमों के लिए खतरा बनना है, तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम बदलने की जरूरत है | धोनी को मैच में पर्याप्त गेंदें खेलने को नहीं मिलती हैं | खिलाड़ी दूसरी टीम के लिए तभी खतरा बन सकता है, जब उसके बल्ले से रन निकलेंगे | इसलिए जरूरत है कि धोनी अधिक से अधिक गेंदें खेले |