YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Dadasaheb Phalke Award 2023: 'The Kashmir Files' won the Best Film category, see full list of winners

Dadasaheb Phalke Award 2023: बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मारी बाजी, देखें विनर्स की फुल लिस्ट

Share This Post

100% LikesVS
0% Dislikes
नई दिल्ली(नेशनल थॉटस) : सोमवार शाम को फिल्मी सितारों से सजी मुंबई में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां एक से बढ़कर परफॉर्मेंस के लिए नामी सितारों और फिल्मों को अवॉर्ड दिया गया। एक नजर डालते हैं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड विनर्स के नाम पर।
बेस्ट फिल्म के लिए चुनी गई ‘द कश्मीर फाइल्स’
विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 मिला है। इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी में विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह अवॉर्ड आतंकवाद के विक्टिम्स और भारत के सभी लोगों को डेडिकेट करता हूं। बता दें कि अनुपम खेर को इसी फिल्म के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर चुना गया।
रणबीर-आलिया चुने गए बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
इसमें आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी को बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर चुना गया। वरुण धवन को भेड़िया फिल्म के लिए क्रिटिक्स बेस्ट अवॉर्ड दिया गया। रेखा को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

विनर्स के नाम की लिस्ट


1.बेस्ट फिल्म- द कश्मीर फाइल्स
2.बेस्ट डायरेक्टर- आर बाल्की (चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट)
3.बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र)
4.बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
5.मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
6.बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मनीष पॉल (जुग जुग जियो)
7.फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए- रेखा
8.बेस्ट वेब सीरीज- रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस
9.क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर- वरुण धवन फॉर भेड़िया
10.फिल्म ऑफ द ईयर- आरआरआर
11.टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयर- अनुपमा
12.बेस्ट एक्टर इन टेलिविजन सीरीज- जैन अमान (फना- इश्क में मरजावां)
13.बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलिविजन सीरीज- तेजस्वी प्रकाश (नागिन 6)
14.बेस्ट मेल सिंगर- साचेत टंडन (माया मैनू)
15.बेस्ट फीमेल सिंगर – नीति मोहन (मेरी जान)
16.बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- पीएस विनोद (विक्रम वेधा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है