Death Anniversary, SSR : 4 अफसर, 4 एजेंसियां नहीं सुलझा पाए मामला
Share This Post
4 एजेंसियां मिलकर भी नहीं कर ये केस Solve
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : बॉलीवुड अभिनेता स्मरणीय सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामला को 2 साल हो चुके है | आज भी इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है | देश की तीन बड़ी एजेंसी CBI, NCB और ED इस केस में सम्मिलित हैं, लेकिन नतीजा अभी तक 0 (Zero) है।
किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई एजेंसियां
CBI ने इस केस में 6 अगस्त 2020 को केस रजिस्टर किया था। तब से अभी तक उसे जांच करते हुए 677 दिन हो चुके हैं, लेकिन एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। CBI ने इस मामले में रिया समेत 6 लोगों पर केस जरूर दर्ज किया था, लेकिन बीते करीब डेढ़ साल में उसके हाथ में कोई भी पुख्ता सबूत नहीं लगा है। नवंबर 2021 में CBI ने US से भी मदद मांगी थी।
बहनोई ने सुशांत का नाम सुनते ही फोन काटा
सीनियर IPS ऑफिसर और सुशांत सिंह के बहनोई ओपी सिंह ने हमारा सवाल सुनते ही फोन काट दिया। 14 जून को सुशांत की डेथ के बाद 15 जून को सबसे पहले ओपी सिंह ने ही पूरे मामले की जांच की मांग की थी।