You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Deepika Deshwal gave a speech at the United Nations Forum for the third time, registered her name in the Guinness Book, received a grand welcome on her arrival in India

दीपिका देशवाल ने संयुक्त राष्ट्र मंच पर दिया तीसरी बार भाषण दिया, गिनीज बुक में नाम दर्ज, भारत आने पर हुआ भव्य स्वागत

Share This Post

नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- भारत की बेटी दीपिका देशवाल ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मंच पर देश का मान बढ़ाया। दीपिका ने संयुक्त राष्ट्र न्यूयॉर्क में तीसरी बार भाषण दिया इसके साथ ही गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाली भारत की सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की बन गई है।

 

 महिलाओं के अधिकारों और मानवाधिकारों पर भाषण देने के लिए उन्हें तीसरी बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा आमंत्रित किया गया था। दीपिका ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार और महिला अधिकारों पर केंद्रित दो भाषण दिए थे।  

दिग्गज खिलाड़ियों व नेताओं ने किया दिल्ली एयरपोर्ट पर  दीपिका का भव्य स्वागत

भारत आने पर दीपिका देशवाल का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर दीपिका के परिवार के लोगों के अलावा  उनके स्वागत में पंजाब पुलिस हरियाणा पुलिस दिल्ली पुलिस एयर इंडिया ,इंडिगो एयरलाइंस के की दिग्गज खिलाड़ियों व नेताओं ने भी ढोल नगाड़ों के साथ दीपिका का स्वागत किया और फूल का हार पहनाया।

अमेरिका में भारत का परचम लहरा कर देश का मान बढ़ाने वाली दीपिका देशवाल जब एयरपोर्ट से पीतमपुरा स्थित अपने घर पीतमपुरा पुलिस लाइन पहुंची तो यहां हो रही बरसात में भी लोगों ने फूल बरसाए और ढोल नगाड़ों की धुन बजाकर स्वागत किया। इसके बाद पुलिस परिवारों द्वारा उनके सम्मान में मैत्री भोज का आयोजन किया।

देश की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनी है 

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में दीपिका एक काबिल कानून अधिकारी हैं और पी-एचडी की छात्रा भी हैं। विदेशी जमीन पर तीसरी बार देश का नाम रौशन करने वाली दीपिका को बधाई देते हुए लोगों ने कहा कि दीपिका आज की लड़कियों की रोल मॉडल बनी है। हम भगवान से प्रार्थनाना करते हैं दीपिका आगे भी इसी तरह तरक्की करें और  देश का नाम रौशन करे।

दीपिका ने सभी शुभचिंतकों का किया धन्यवाद

दीपिका ने अपने सभी शुभचिंतकों को हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि  ये सब उपलब्धियां आपके आशीर्वाद से ही मिल पाई हैं। मैं अपनी आखिरी साँस तक अपने भारत देश के लिए और अपने भारत देश की बेटियों को मजबूत करने के लिए प्रयास करती रहूंगी।

नशे की लत से दूर रहे युवा – दीपिका

मैं देश की बेटियों  को क्षेत्र में बराबर का हक़ दिलाना चाहती हूँ, इकेलिए मैं उनकी आवाज बुलंद करने में हर वक्त उनके साथ हूं। यह समय है देश की युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने का है। देश के युवा वर्ग से मेरी विशेष अपील है कि वो यदि देश को खुशहाल बनाना चाहते हैं और जीवन में कुछ करना चाहते हैं तो नशे की लत से दूर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *