You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Defense Minister Shri Rajnath Singh will hold talks with the Defense Secretary of Kenya on 29 August

29 अगस्त को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह केन्या के रक्षा सचिव से करेंगे वार्ता 

Share This Post

केन्या के रक्षा मामलों के कैबिनेट सचिव श्री अदन बेयर डुले भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल केन्या के अपने समकक्ष श्री अदन बेयर डुले के साथ वार्ता करेंगे। अपने प्रवास के दौरान श्री डुले के गोवा और बेंगलुरु में भारतीय शिपयार्ड और रक्षा उद्योगों का दौरा करने की उम्मीद है।

सितंबर 2022 में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से कैबिनेट सचिव डुले की यह पहली भारत यात्रा है और केन्या से सर्वोच्च स्तर की राजनीतिक यात्रा है। यह यात्रा भारत के अफ्रीकी देशों के साथ अपने संबंधों और विशेष रूप से भारत और केन्या के बीच बढ़ते सहयोग को अहम महत्व देने का संकेत है। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के नए मार्ग खुलने की आशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *