You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Delhi government should immediately formulate and implement a farmer-friendly agricultural land compensation scheme - Virendra Sachdeva.

दिल्ली सरकार अविलंब किसान हितकारी कृषि भूमी मुआवज़ा योजना बना कर लागू करे – वीरेन्द्र सचदेवा

Share This Post

नई दिल्ली  : दिल्ली के किसानों एवं देहात की कृषि भूमी मुआवज़ा योजना की मांग और देहात में विकास की मांग को लेकर भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में आज भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा पर मुख्यमंत्री कैम्प आफिस द्वारा बुलाये पुलिस बल ने प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर रोक दिया।

दिल्ली के ओचंदी एवं आस पास के गांवों मे कृषि भूमी अधिग्रहित होनी है जिस कारण वहाँ किसानों में रोष है और भाजपा ज्ञापन मे इसके लिये नई मुआवज़ा नीति की मांग की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में श्री वीरेन्द्र सचदेवा, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के आलावा विधायक श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री मोहन सिंह बिष्ट, श्री अजय महावर, श्री अभय वर्मा, श्री अनिल बाजपेई एवं श्री जितेंद्र महाजन, पूर्व विधायक श्री वेद प्रकाश और मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर सम्मलित थे।

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हम आज शांतिपूर्ण तरीके से विधायकों के साथ दिल्ली में किसान हितकारी कृषि भूमी मुआवज़ा योजना एवं देहात में विकास की मांग को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल को ज्ञापन देना चाहते थे पर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस बल लगवा कर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को रोकना एवं उनसे मिलने से इंकार करना उनके आराजक व्यवहार का प्रमाण है।

श्री सचदेवा ने कहा कि हम मांग करते हैं कि दिल्ली सरकार अविलंब किसान हितकारी कृषि भूमी मुआवज़ा योजना बना कर लागू करे ताकि भूमी अघिग्रहण को लेकर दिल्ली के ओचंदी एवं आस पास के गांवों मे चल रहे किसान असंतोष को शांत किया जा सके।

श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के ना मिलने पर रोष प्रकट करते हुऐ कहा की हम कल विधानसभा में ओचंदी के किसानों की मुआवज़ा नीति की मांग को उठायेंगे। श्री बिधूड़ी ने कहा की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली देहात को विकास कार्यों एवं समाज कल्याण योजनाओं से वंचित किया है जिससे आज किसानों एवं देहात के अन्य लोगों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *