YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Delhi Mayor's election hangs again, Aam Aadmi Party may go to Supreme Court

फिर अधर में लटका दिल्ली मेयर का चुनाव,आम आदमी पार्टी जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) – दिल्ली में सोमवार को भी नहीं हो पाया मेयर का चुनाव। दिल्ली नगर निगम द्वारा मेयर चुनाव को लेकर आज सदन की तीसरी बैठक बुलाई, जिसे आज भी बिना मेयर चुनाव को स्थगित करना पड़ा। ध्यान रहे कि इससे पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को भी दो बार मेयर चुनने की दो कोशिश नाकाम हो चुकी थीं।
दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम 1957 के तहत महापौर और उप महापौर का चुनाव नगरनिकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए।हालांकि नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक दिल्ली को नया मेयर नहीं मिला है।
मेयर पद की दौड़ में कौन-कौन हैं शमिल हैं
 मेयर पद की दौड़ में भाजपा की रेखा गुप्ता शामिल हैं वहीं ‘आपकी तरफ से  शैली ओबरॉय मैदान में हैं। इसके अलावा डिप्टी मेयर के साथ एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का भी चुनाव होना है।
मेयर चुनाव के लिए कौन-कौन करेंगे मतदान 
मेयर के चुनाव के लिए दिल्ली के 250 पार्षद, 7 लोकसभा तथा 3राज्यसभा सांसद और विधानसभा द्वारा मनोनीत 14 विधायक मतदान करेंगे।दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के एक विधायक और ‘आप’के 13 विधायकों को मतदान करने के लिए नामित किया है।
आरोप-प्रत्यारोपों 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नेट्वीट कर कहा,”MCD में बीजेपी के पार्षदबिना बात हंगामा करके आज भी मेयर का चुनाव नहीं होने दे रहे, AAP के पार्षद शांत है लेकिन BJP पार्षद बिना बात हंगामा मचा रहे हैं।”
वहीं दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। यह तीसरी बारहै जब उन्होंने निगम सदन की कार्यवाही बाधित करने का काम किया। AAP आराजकता फैलाने में विश्वास रखती है। केजरीवालसरकार दिल्ली के विकास कार्यों को बाधित करना चाहती है इसलिए वह बार-बार मेयरचुनाव में बाधा डालने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है