YOU MUST GROW INDIA MUST GROW

National Thoughts

A Web Portal Of  Positive Journalism

Delhi Murder Case: 'Can't live together... can die together', Nikki had put 3 conditions in front of Sahil

Delhi Murder Case: ‘साथ जी नहीं सकते… साथ मर तो सकते हैं’, निक्की ने साहिल के सामने रखी थी 3 शर्तें

Share This Post

50% LikesVS
50% Dislikes

नई दिल्ली(नेशनल थॉटस) :   महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि इसी तरह की एक और वारदात सामने आ गई। युवक ने शादी के लिए दबाव बनाने पर अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी और शव को फ्रिज में छिपा दिया।

मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर की हत्या :
साहिल गहलोत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय होने की बात पता चलने पर निक्की ने उससे कहा था कि हम दोनों साथ जी नहीं सकते हैं, लेकिन एक साथ जान तो दे सकते हैं। नौ फरवरी की रात इस बात पर दोनों में काफी देर तक बहस हुई। निक्की ने कहा कि तुम्हारे पास तीन रास्ते हैं।

मुझसे शादी कर लो, परिवार द्वारा तय रिश्ता तोड़ दो या हम दोनों एक साथ जान दे दें। साहिल ने कहा कि वह इन तीनों में से कुछ भी नहीं कर सकता। इस पर दोनों में तीखी बहस होने लगी। इसी बीच साहिल ने मोबाइल डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी।

साहिल के खाओ-पिओ ढाबा में पिलाई जाती थी शराब :


मित्राऊं से कैर गांव जाते समय करीब डेढ़ किमी का हिस्सा काफी सुनसान है। कुछ जगह लोगों ने खेत की चारदीवारी कर गौशाला या फार्म बना लिया है, लेकिन लोगों की आवाजाही बहुत कम होती है। साहिल ने जहां अपना ‘खाओ-पिओ’ ढाबा बनाया है, वहां काफी कम लोग ही आते-जाते हैं। शनिवार व रविवार को यहां अन्य दिनों के मुकाबले अधिक लोगों की आवाजाही होती थी।
लोगों का कहना है कि यहां पहले गौशाला थी, जिसे ढाबे का रूप दिया गया था। घटना का पता चलने पर जब लोगों ने ढाबे का रुख किया तो पाया कि वहां पुलिस का पहरा है। ढाबे के अंदर बड़ी संख्या में बियर की बोतलें व गिलास रखे मिले। लोगों का कहना है कि यहां सुनसान इलाका होने का फायदा उठाकर आवारा किस्म के लड़के शराब पीने के लिए जुटते हैं। यह ढाबा तीन बजे से 11 बजे रात तक खुला रहता है।
अपनी सगाई के दिन उतारा मौत के घाट :

कुछ दिन पहले निक्की को पता चला कि साहिल की 10 फरवरी को शादी है तो वह परेशान रहने लगी। वह कुछ समय से अकेले रह रही थी और साहिल वहां आता-जाता था। सगाई वाले दिन यानी नौ फरवरी की शाम साहिल निक्की को कार से लेकर कश्मीरी गेट पहुंचा। साहिल ने कार में ही मोबाइल फोन के डाटा केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी।
साहिल शव लेकर मित्राऊं गांव पहुंचा। मित्राऊं व कैर गांव के बीच सुनसान इलाके में खाली प्लाट पर उसका ढाबा है। उसने ढाबे में रखे फ्रिज को खाली कर निक्की का शव उसमें छिपा दिया। उसने ढाबे पर बाहर से ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली। वहां से वह अपने घर चला गया और 10 फरवरी को शादी कर ली।

पुलिस के अनुसार  निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। वह 2018 से साहिल गहलोत के साथ लिव-इन में रह रही थी। साहिल की शादी परिवार ने कहीं और तय कर दी थी। इस बात पर 9 फरवरी को निक्की और साहिल के बीच बहस हुई।

साहिल ने ISBT के पास कार में निक्की का मर्डर किया। इसके बाद लाश लेकर घूमता रहा। पुलिस को किसी ने ढाबे पर लाश छिपाए जाने की सूचना दी, तब इसका खुलासा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें और भी है