Delhi-NCR Air Pollution : हवा की रफ्तार कम होते ही दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, AQI पहुंचा 312
Share This Post
राजधानी का AQI 312 पहुँचा
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही हवा की रफ्तार कम होने से एक बार फिर प्रदूषण अपने चरम पर है | SAFAR के अनुसार, दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है | दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 312 पर पहुंच गया | 21 जनवरी से हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण कम हो जाएंगे और हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है |
दिल्ली ही नहीं एनसीआर की हवा भी खराब श्रेणी में !
नोएडा में वायु गुणवत्ता 341 पर AQI के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही, जबकि गुरुग्राम में यह 280 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई | सरकारी एजेंसियों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है |
24 घंटों के भीतर ही AQI में 63 अंकों की बढ़ोतरी
सर्द मौसम और हवा की रफ्तार कम होने से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है | केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में रहा | दिल्ली के दो इलाके ऐसे हैं, जहां का सूचकांक 400 अंक के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है | आईटीओ और आनंद विहार |