विधायक शिवचरण गोयल ने किया जखीरा गोलचक्कर के पास दो हाई मास्क लाइटों का उद्घाटन
Share This Post
हाई मास्क लाइट का उद्घाटन
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : राजधानी दिल्ली के मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल (Shiv Charan Goel) ने बीते दिन बुधवार को जखीरा क्षेत्र गोलचक्कर के पास PWD रोड पर हाई मास्क लाइट का उद्घाटन नारियल अर्पण कर के किया।
पैदल पारपथ नागरिकों को काफी सहूलियत
आपको बता दें पहले इस चौक पर काफी अँधेरा रहता था | मेन रोड पर लाईट तो थी लेकिन उनकी रोशनी सिर्फ सड़क पर जाती थी | यहाँ पर गोलचक्कर होने की वहां काफी अँधेरा रहता था जिस कारण कई बार एक्सीडेंट होते-होते बचें है। इस लाइट के लग जाने से पैदल पारपथ नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी | यह हाई मास्क लाइट लगने से इसकी रोशनी काफी दूर तक जाएगी।
विधायक ने अपने संबोधन में कही बड़ी बात
उद्घाटन में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए विधायक शिवचरण गोयल ने कहाँ कि आज केजरीवाल सरकार लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। देश के हर राज्य में माननीय मुख्यमंत्री (CM) अरविन्द केजरीवाल का दिल्ली मॉडल काफी चर्चा का विषय बन चूका है और इसी कड़ी में पंजाब के लोगों ने भरोसा जाता कर राज्य में आम आदमी पार्टी ( AAP ) की सरकार बनाई है।