दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी हिंसा में एक और सफलता हासिल ,दो और आरोपी गिरप्तार
Share This Post
नई दिल्ली – जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल हनुमान जयंती के दिन तीन शोभायात्राएं निकाली गई थीं.. इनमें से आखिरी शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटना हुई थी जिसमें आठ पुलिसवालों समेत कुल नौ लोग घायल हो गए थे।
दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में अंसाल को मुख्य आरोपी बनाया है और अब तक इस मामले में 25 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो नाबालिग भी हिरासत में लिए गए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच चल रही है। अंसार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए की सख्त धाराएं लगाई गई हैं।
अदालत ने 23 अप्रैल को पांच मुख्य आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। वहीं मामले के चार अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।