नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- दिल्ली वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा 44वें सब जूनियर (गर्ल्स-बॉयज) नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप -2022-2023 का आयोजन दिल्ली में कड़कड़ डूमा स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर शुरू किया गया।
यह चैंपियनशिप 3 से 8 जनवरी 2023 तक खेली जाएगी, इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली वॉलीबॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी कुलबीर सिंह गहलोत ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त के द्वारा किया गया।
पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहाकि खेल कोई भी हो सभी खेल मनुष्य को तंदुरूस्त व स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं वहीं अपसी भाईचारे व राष्ट्र एकता का संदेश देते हैं। पहलवान योगेश्वर ने युवाओं से अपील की कि वो किसी न किसी एक शारीरिक खेल को जरूर खेले, ताकि वो स्वास्थ रहें, समाज मेंखेल भावना का विकास हो और समाज व राष्ट्र मजबूत बने।
दिल्ली ओलंपिक के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहाकि दिल्ली में खेलने आए सभी खिलाड़ी एक समान है, सभी खेल को खेल भावना से खेलें हार-जीत तो जीवन का हिस्सा हैं। हार-जीत से प्रशान ना हों अपना हर बार अपना श्रेष्ठ करने का जूनून रखें।
इस मौके पर उनके साथ दिल्ली ओलंपिक के अध्यक्ष कुलदीप वत्स, भारतीय वॉलीबॉल फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल चौधरी, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा, दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सरोज शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेl
इस चैंपियनशिप में भाग लेने केलिए देश के विभिन्न राज्यों से 800 से अधिक खिलाडी व ऑफिशियल शामिल हैं, इस चैंपियनशिप में 25 टीम लड़कों की और 22 टीम लड़कियों की अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर आई हैं।
पहले दिन 6 कोर्ट पर शुरू हुए लड़के-लड़कियों के क्वालीफाइंग राउंड, तो पूरे ग्राउंड का नजारा देखने लायक था।