You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

Dhanteras 2023: धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त और घर लाने वाली चीजें

Share This Post

नई दिल्ली,(नेशनल थॉट्स ) – हिन्दू धर्म में धनतेरस पूजा को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल, धनतेरस का पर्व 10 नवंबर, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन भगवान धनवंतरी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। 
 
दिवाली से पहले धनतेरस को कुछ विशेष चीजों की खरीददारी करने का महत्व अत्यधिक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर ऊपर पूरे साल बनी रहती है।
 
खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras Shubh Muhurat)
हिंदू धर्म में शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं ताकि वह कार्य बिना किसा बाधा के पूरे हो सकें और उन कार्यों का शुभ फल प्राप्त हो। इस साल धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर दोपहर 1 बजकर 57 तक रहेगा। ऐसे में आप इस शुभ मुहूर्त में सोने और चांदी की खरीदारी कर सकते हैं।
 
क्या खरीदें (what to buy)
सोने चांदी के अलावा आप धनतेरस के दिन, कॉपर के बर्तन, कुबेर यंत्र या पीतल का हाथी भी खरीद कर ला सकते हैं। इसके साथ ही झाड़ू खरीदना भी धनतेरस के दिन बहुत ही शुभ माना गया है। इससे साधक को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
 
न खरीदें ये चीज (don’t buy this thing)
धनतेरस पर कुछ ऐसी चीज भी बताई गई हैं, जिन्हें खरीदना आपको नुकसान में डाल सकता है। इनमें से एक चीज है कांच से बनी चीजें, क्योंकि कांच का संबंध राहु से माना गया है। इसके साथ ही धनतेरस पर लोहे या स्टील के बर्तन, तेल, घी और रिफाइंड आदि भी खरीदना शुभ नहीं माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *