100% LikesVS
0% Dislikes
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स)- भारतीय कुराश फेडरेशन इंडिया महिलाओं को बराबरी का दर्जा देते हुए, अधिक से अधिक टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा। इसका फैसला भारतीय कुराश फेडरेशन की जनरल बॉडी मीटिंग जीबीएम में लिया गया। फेडरेशन के सचिव लाल सिंह ने बताया जीबीएम से पूर्व फेडरेशन की कार्यकारिणी की बैठक भी हुई, जिसमें खाली पडे अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पदों पर क्रमश; धर्मेन्द्र मल्होत्रा और कोषाध्यक्ष अंकुर नागर को चुना गया। इस बैठक में 25 राज्यों के अध्यक्ष और महासचिवों ने भाग लिया।
लाल सिंह ने बताया कि बैठक में बांग्लादेश ढाका में मार्च में होने वाले पहले साउथ एशियन चैंपियनशिप के लिए पुरुष व महिला वर्ग में भारतीय कुराश टीम का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अप्रैल में होने वाली सीनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल आयोजित किए जायेंगे। जबकि राष्ट्रीय सीनियर कुराश चैंपियनशिप मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जम्मू कश्मीर द्वारा आयोजित की जायेगी। इस दौरान एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पिंकी बलहारा को भी सम्मानित किया गया।
मार्च में बांग्लादेश में होने वाली चैंपियनशिप के लिए शीघ्र होगा भारतीय कुराश टीम का चयन
लाल सिंह ने बताया कि बैठक में बांग्लादेश ढाका में मार्च में होने वाले पहले साउथ एशियन चैंपियनशिप के लिए पुरुष व महिला वर्ग में भारतीय कुराश टीम का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अप्रैल में होने वाली सीनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल आयोजित किए जायेंगे। जबकि राष्ट्रीय सीनियर कुराश चैंपियनशिप मार्च माह के अंतिम सप्ताह में जम्मू कश्मीर द्वारा आयोजित की जायेगी। इस दौरान एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली पिंकी बलहारा को भी सम्मानित किया गया।
कुराश फेडरेशन देगी महिलाओं को खेल में आगे बढ़ने के अवसर
कुराश खेल में महिलाओं की हिस्सेदारी अधिक से अधिक हो सके, इसके लिए अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए चर्चा की गई। जिसके तहत स्कूली स्तर पर सबसे अधिक बढ़ावा देने की बात कही।
इस अवसर पर कुराश फेडरेशन के तकनीकी निदेशक चंद्रपाल ने कहा कि महिलाओं को रेफरी के रूप में आगे लाने के लिए कोशिश की जाएगी।