विदेशों में हो रही दिल्ली मॉडल की चर्चा, इसी तर्ज पर जीता पंजाब विधानसभा चुनाव:- विधायक शिवचरण गोयल
Share This Post
ईमानदार सरकार के ईमानदार कार्य
न्यूज़ डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : देश की राजधानी दिल्ली में एक ईमानदार सरकार होने के कारण विकास कार्य प्रगति पर है । आम आदमी पार्टी मोती नगर विधानसभा से विधायक शिव चरण गोयल द्वारा बी ब्लॉक डबल स्टोरी रमेश नगर में सीवर लाइन डालने का काम शुरू कराया गया।
सालों पुरानी समस्या का हुआ समाधान
सीवर लाइन से रमेश नगर के लोगों को जगह-जगह फैली गंदगी और बदबू से राहत मिलेगी। लोगों को पिछले कई वर्षों से गंदगी और बदबू झेलनी पड़ती थी। यह काम अगले कुछ हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य दिल्ली जल बोर्ड विभाग द्वारा शुरू किया गया। जिसमे विधायक शिवचरण गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के प्रत्येक गली, चौराहों, सड़को पर कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है।
विदेशों में हो रही दिल्ली मॉडल की चर्चा
हालही में पार्टी ने जीते पंजाब विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली मॉडल को तर्ज पर रखा था । आज दिल्ली मॉडल की चर्चा विदेशों में हो रही है। उद्घाटन में मोती नगर विधानसभा के सभी कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।