- हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा के तहत सदर बाजार को सजाएगी फेस्टा – परमजीत सिंह पम्मा
नई दिल्ली (नेशनल थॉट्स) : जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मेरी मिट्टी मेरा देश को लेकर ऐलान किया उसको लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई है सेंटर डिस्ट्रिक्ट डीएम सोनिका सिंह ने मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम अरविंद राणा सहित अनेक अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न संस्थाओं के लोग भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, महासचिव सतपाल सिंह मंगा फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से सदर बाजार को पूरी तरह तिरंगा से सजाया जाएगा और 14 अगस्त को 12 टूटी चौक से लेकर कुतुब रोड तक तिरंगा मार्च निकालकर मेरी मिट्टी मेरा देश के तहत सभी व्यापारी मिट्टी और तिरंगा को लेकर यह मार्च को सफल बनाइए।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा वह फेस्टा के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि सदर बाजार के विभिन्न मार्केट में झंडा सलामी का कई जगह कार्यक्रम होंगे।