दिल्ली: प्रो. राज कुमार वर्तमान में वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सा शिक्षा, निदेशक एवं पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अपने विशिष्ट योगदान, कार्य कुशलता व पल्मोनरी मेडिसिन के विकास के लिए हाल ही में फेलोशिप ऑफ रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन लन्दन से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त वे सोसाइटी ऑफ़ टोबैको कण्ट्रोल के सेक्रेटरी भी हैं और पिछले २० सालों से भारत में तम्बाकू छुड़वाने के लिए कार्य कर रहें हैं व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्ति सेवा के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर भी हैं। इसके लिए इन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ल्ड नो टोबैको डे २०१९-साउथ ईस्ट एशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
इन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन, ICMR, MEF, UGC और DST के साथ कई रिसर्च प्रोजेक्ट किये हैं जिससे अस्थमा व सांस के रोगियों को बहुत लाभ हुआ है। उनके अपने विशेष योगदान, अनुभव व कार्यकुशलता से भारत के राष्ट्रीय तम्बाकू मुक्ति सेवा, एलर्जी अस्थमा एंड इम्मुनोलॉजी, प्रोग्राम के स्थापन व सकुशल कार्यान्वयन भी इसी क्रम में अतुलनीय भूमिका रखते हैं।