त्योहारों में महंगे हो रहे Edible Oil के दामों से मिलेगी राहत, सरकार उठा रही अहम कदम
Share This Post
खाद्य सामग्रियों की कीमतों को काबू करने का प्लान
न्यूज डेस्क : देश में बढ़ती हुई महंगाई को कम करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है | पेट्रोल-डीजल से लेकर घरेलू समान सभी महंगे हो गए है | हालांकि त्योहारों का सीजन चालू है | खाने के तेल के दाम आसमान छु रहे है | इसको लेकर आज खाद्य सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर कमोडिटी की कीमत पर दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा तेजी से नियंत्रण कर रही है |
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े दाम
सरकार रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल किए जाने वाले खाद्य सामग्रियों की कीमतों को काबू में रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है | राज्यों, FCI समेत सभी संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं | मस्टर्ड ऑयल का उत्पादन दस लाख मीट्रिक टन बढ़ा है | कीमत में फरवरी 2022 तक गिरावट देखी जाएगी, लेकिन अन्य तेलों के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ने की वजह से उसका भी दाम बढ़ा |
सरकार ने कीमतों को कम करने के लिए उठाए अहम कदम
एडिबल ऑयल की कीमत पर कंट्रोल करने के लिए हाल के दिनों में सरकार ने कुछ अहम फैसले उठाए हैं | पाम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर जीरो फीसदी कर दिया गया है | एग्री सेस को 7.5 फीसदी कर दिया गया है | यह 14 अक्टूबर से लागू किया गया है जो मार्च 2022 तक लागू रहेगा | इस दौरान क्रूड सनफ्लावर ऑयल, सोयाबीन ऑयल पर भी इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई है |