एक विवाह ऐसा भी : लड़की ने खुद भरी मांग भरी, बिना दूल्हे के लिए फेरे और पहना मंगलसूत्र
Share This Post
सेल्फ लव का नया उदाहरण किया पेश
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : गुजरात के वडोदरा की 24 वर्षीय क्षमा बिंदु ने आज समाज में “सेल्फ लव” को लेकर एक नई मिसाल पेश की है | वडोदरा के गोत्री इलाके में रहने वाली क्षमा की शादी में उनके कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। इस दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, अकेले फेरे भी लिए और आईने के सामने खड़े होकर मांग भी भरी। अकेले ही मंगलसूत्र पहना।
शादी नहीं करनी थी, लेकिन दुल्हन बनने की तमन्ना थी
क्षमा का इस आत्मविवाह को लेकर कहना है, ‘मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी। इसलिए मैंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया। शायद अपने देश में मैं सेल्फ-लव का एक उदाहरण सेट करने वाली पहली लड़की हूं। लोग उस इंसान से शादी करते हैं, जिससे वो प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करती हूं। इसलिए आत्म विवाह किया।
सरनेम की बजाय ‘बिंदु’ शब्द
\क्षमा मूलत: केन्द्र शासित प्रदेश दमण की रहने वाली हैं लेकिन वडोदरा के सुभानपुरा क्षेत्र में रहती हैं, नाम के साथ सरनेम की बजाय ‘बिंदु’ शब्द प्रयोग करती हैं। क्षमा ने कहा कि- एक वेब सीरीज के इस डायलॉग का मुझ पर गहरा असर हुआ।