एलन मस्क एक दिन में कमाए 45471 करोड़ रुपये , मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर
Share This Post
विश्व के सबसे रईस अरबपति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की दौलत 6.06 अरब डॉलर बढ़कर 236 अरब डॉलर पहुंच गई। अब वह इस मामले में अमेजन के जेफ बेजोस से काफी आगे निकल गए हैं। एक साल में एलन मस्क की दौलत 60.4 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है।
वहीं, मुंकेश अंबानी टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस अरबपति मुकेश अंबानी हाल ही में वॉरेन बफे को पछाड़कर शीर्ष 10 में शामिल हुए थे। जैफरीज (Jefferies) के एनालिस्ट फिलिप हौचोइस (Philippe Houchois) ने टेस्ला का प्राइस टारगेट और कमाई के अनुमान को बढ़ा दिया है। टेस्ला के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई। इस हफ्ते इसमें कुल 7.3 फीसदी तेजी आई।