समाज में व्याप्त राक्षसी शक्तियों – वृत्तियों की समाप्ति के लिए समाज को सशक्त बनायें – श्री वेद प्रकाश गुप्ता
Share This Post
मासिक संगोष्ठी का आयोजन
नई दिल्ली – श्री देवालय संघ की मासिक संगोष्ठी पीरागढ़ी के श्री सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में दिनांक : 08 मई 2022 को सायं 7 बजे सम्पन्न हुई, जिसमें स्थानीय लोगों समेत मातृ शक्ति एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | संगोष्ठी का विषय – ” शक्तिशाली कैसे बने” समाज में आसुरी शक्तियों / राक्षसी वृत्तियों को बढ़ने से रोकना सात्विक शक्तियों को आगे बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है |
संस्था के मार्गदर्शक एवं चेयरमैन ने सनातन संस्कृति को लेकर लोगों में भरा जोश
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री देवालय संघ के चेयरमैन एवं मार्गदर्शक माननीय श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी, श्री दीपक जैन कार्यक्रम के संयोजक, सलाहकार व सचिव श्री नितिन बात्री मौजूद रहें | श्री देवालय संघ – मंदिर के मुख्य पुजारी श्री हरिशंकर मिश्रा जी, मातृ शक्ति एवं युवा शक्ति उपस्थित हुए |
शक्तिशाली कैसे बने – श्री वेद प्रकाश गुप्ता
श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी ने कहा कि समाज को शक्तिशाली बनना होगा जिसके लिए संगठित होना आवश्यक है | तभी हम शक्तिशाली बन पाएंगे | इसी मंत्र के साथ समाज में बढ़ रही राक्षसी वृत्तियों को बढ़ने से रोकने और सात्विक वृत्तियों को आगे बढ़ने पर भी उपाय बताएँ |
उदाहरण देकर लोगों को समझाया
इसके साथ ही देश में सनातन संस्कृति और संस्कार के बारे में भी लोगों को बताया | परिवार में एक दूसरे के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए | किसकी क्या जिम्मेदारी है संयुक्त परिवार का महत्व एवं बदलते संस्कार पर लोगों को समझाया | कार्यक्रम में आप सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए वाणी को विराम दिया |
कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी लोगों का धन्यवाद
कार्यक्रम में आए लोगों ने इस संगोष्ठी को प्रत्येक सप्ताह संचालित करने का आग्रह भी किया | संगोष्ठी के सफल संचालन के लिए मंदिर के मुख्य पुजारी श्री हरिशंकर मिश्रा का आभार प्रकट किया |