न्यूज डेस्क : बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल शो के बाद अपने घरवालों और दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर रही है | दिव्या ने कुछ समय पहले अपने फैंस के साथ लाइव इंटरैक्शन किया | लाइव आते ही दिव्या ने कहा कि जब वह शो में गई थी तब उन्हें लगा था कि कोई उन्हें सपोर्ट नहीं करेगा, लेकिन फैक्ट तो कुछ और ही निकला |
दिव्या ने इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर भी बात की | उन्होंने कहा कि शो के फिनाले से पहले ही उन्हें एक्टर के निधन की जानकारी मिली | वह इससे काफी शॉक्ड थीं | उन्होंने कहा वह शो के बाद सिद्धार्थ से मिलने के बारे में सोच रही थी | उन्होंने कहा, ‘मैं उनके अप्रूवल का इंतजार कर रही थी |
दिव्या से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस 15 में नजर आएंगी तो इस पर दिव्या ने कहा, ‘मुझे अभी तक शो के लिए कॉल नहीं आया है. फिलहाल मैं विनिंग मूड में हूं तो अगर शो का ऑफर आएगा तो मैं जरूर जाऊंगी | वैसे मुझे सलमान खान सर से डर लगता है, लेकिन फिर भी मैं शो में जाना चाहती हूं.’