Entertainment News : BB15 : देवोलीना और राखी ने किया तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा, करण का रिएक्शन देखने लायक !!
Share This Post
तेजस्वी का बिग बॉस के बाहर है एक बॉयफ्रेंड
न्यूज डेस्क ( नेशनल थॉट्स ) : इस बार बिग बॉस सीजन 15 का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड बड़ा ही धमाकेदार रहा | एक ओर जहां देवोलीना ने तेजस्वी के निजी जीवन के बारे में खुलासे किए | वहीं, राखी सावंत ने तेजस्वी को सलाह दी कि वह जब करण कुंद्रा को गले लगाती या उनके करीब जाती हैं, तो अपनी हद में रहें, क्योंकि वह इससे दूसरों को असहज महसूस कराती हैं |
देवोलीना और प्रतीक के रिश्ते पर भी उठे सवाल
राखी सावंत के इस सवाल एक जवाब में तेजस्वी कहती हैं कि वह जो कर रही हैं, उसके लिए खुद जिम्मेदार हैं और वह जानती हैं कि यह सब उनका परिवार देख रहा है | एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि करण कुंद्रा भी जिम्मेदार हैं और हम कभी-भी अपनी लिमिट क्रॉस नहीं करते | इसके बाद तेजस्वी, देवोलीना और प्रतीक के बारे में कहती हैं कि वो ज्यादा कॉजी होते हैं, जबकि वो तो कपल भी नहीं हैं |
तेजस्वी के बॉयफ्रेंड के बारे में जानकर करण हुए बेहाल
तेजस्वी का बिग बॉस के घर के बाहर एक बॉयफ्रेंड हैं | इसके बाद करण कुंद्रा को इस बात की जानकारी मिलते ही वह काफी शॉक में आ जाते है | कारण तेजस्वी से पूछते हैं कि क्या ये वही शख्स है जिसको लेकर हमारी पहले भी बात हुई है | तेजस्वी ने करण से कहा कि शायद वे लोग उनके हालिया ब्रेकअप के बारे में बात कर रहे थे |