You Must Grow
India Must Grow

NATIONAL THOUGHTS

A Web Portal Of Positive Journalism 

EPL 2024: Virat Kohli's impressive innings helps RCB beat Punjab Kings

आईपीएल 2024: विराट कोहली की प्रभावशाली पारी से RCB ने पंजाब किंग्स को हराया

Share This Post

विराट कोहली के आक्रामक अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने होली के दिन अपने घरेलू मैदान पर जीत के रंग बिखेरते हुए पंजाब किंग्स को आईपीएल के रोमांचक मैच में सोमवार को चार विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स ने लक्ष्य के 177 रन को चार गेंद बाकी रहते हासिल किया।

कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स को आखिरी 24 गेंदों में 47 रन की जरूरत थी, जब दिनेश कार्तिक ने दस गेंदों में नाबाद 28 और ‘इंपैक्ट प्लेयर’ महिपाल लोमरोर ने आठ गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।

कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को छक्के जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। कोहली को अपनी पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला और उसके बाद 33 के स्कोर पर भी वह बाल बाल बचे। दोनों बाद गेंदबाज सैम कुरेन थे।

पहले ओवर में कैच छूटने के बाद उन्होंने कुरेन को तीन और चौके जड़कर 16 रन निकाले। उन्होंने कैगिसो रबाडा को चौका और लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी छक्का लगाया। रॉयल चैलेंजर्स के दूसरे बल्लेबाजों को जहां रबाडा और स्पिनर हरप्रीत बरार ने परेशान किया, वहीं कोहली ने खुलकर शॉट लगाए।

बरार ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट लिए। कोहली को हर्षल पटेल ने थर्डमैन पर बरार के हाथों लपकवाया। इससे पहले कप्तान शिखर धवन और हितेश शर्मा की उपयोगी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की उछाल लेती पिच पर छह विकेट पर 176 रन बनाए।

धवन ने 37 गेंदों में 45 रन बनाए जबकि जितेश ने 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *